तली हुई हरी मिर्च रेसिपी। हरी मिर्च को कैसे तलते है। हरी मिर्च रेसिपी। fry green chili recipe। how to fry green chili। Green chili recipe
तली हुई हरी मिर्च सबको खाने में अच्छी लगती हैं। तली हुई हरी मिर्च रोटी या पराठा के साथ खा सकते हैं। हरी मिर्च का बरसात के मौसम पकोड़े , ढोकला आदि के साथ आनंद ले सकते है। हरी मिर्च तलना भी बहुत आसान है।
हरी मिर्च तलने के लिए
Contents
10-15 हरी मिर्च
तेल तलने के लिए
नमक छिड़कने के लिए
तैयारी का समय : 2 मिनट
पकाने का समय : 5-6 मिनट
कुल समय : 7-8 मिनट
तली हुई हरी मिर्च रेसिपी। हरी मिर्च को कैसे तलते है। हरी मिर्च रेसिपी। fry green chili recipe। how to fry green chili। Green chili recipe
Process
सबसे पहले एक एक करके सारी मिर्च बिचमे से काट ले।
एक कड़ाही में हरी मिर्च को तलने के लिए तेल गरम करने रखे।
तेल गरम हो जाए तो उसमें सारी मिर्च को डाले और 5-6 मिनिट तलने दे।
अब सारी मिर्च बाहर निकाल लिजिए और एक टीस्यु पेपर वाली प्लेट रखे
तली हुए मिर्च पर नमक छिड़के।
चावल और मूंग दाल की खिचड़ी रेसिपी
तली हुए मिर्च बनकर तैयार है, आप इसे रोटी या पराठा और पकोड़े के साथ भी खाकर आनंद ले सकते है।
0 टिप्पणियाँ