सुबह के लिए बनाए झटपट ब्रेड रेसिपी। Quick bread snack recipe in hindi

 सुबह  के लिए बनाए झटपट ब्रेड रेसिपी। Quick bread snack recipe in hindi। ब्रेड स्लाइस रेसिपी। ब्रेड रेसिपी। 



सुबह  के लिए बनाए झटपट ब्रेड स्नैक रेसिपी। Quick bread snack recipe in hindi। ब्रेड स्लाइस रेसिपी। ब्रेड रेसिपी। ये ब्रेड स्लाइस रेसिपी सुबह सुबह जल्दी बना सकते हैं बिना टाइम वेस्ट किए। ये नाश्ता छोटे या बड़े सबको खाने में मसालेदार और चटपटा लगता है। इसलिए सबको ब्रेड स्नैक recipe अच्छी लगती है।










झटपट ब्रेड स्नैक रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है और जल्दी बना सकते हैं। ब्रेड स्नैक बनाने के लिए ब्रेड , तेल, सरसो के दाने, हरी मिर्च, टमाटर और हरा धनिया की आवश्यकता होती है जो लगभग सबके घर में होती ही है।

Chhaval or mung dal ki khichadi recipe


Contents


झटपट ब्रेड स्नैक बनाने के लिए


10  ब्रेड स्लाइस

2 टेबल स्पून तेल

1 टी स्पून सरसों के दाने

1/2 टेबल स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च

1 टी स्पून बारीक कटा हुआ अदरक

1 कप बारीक कटा हुआ प्याज

1/2 कप बारीक कटा हुआ टमाटर

1 टी स्पून garam masala

1/4 कप टमेटो साउस

नमक स्वादानुसार

बारीक कटा हुआ हरा धनिया 



Tags


दक्षिण भारतीय नाश्ता।

दक्षिण भारतीय ब्रेकफास्ट

मनोरंजन के लिए नाश्ता

सुबह श्याम चाय के साथ

झटपट ब्रेड स्नैक्स रेसिपी 


तैयारी का समय :10  मिनट

पकाने का समय : 5 मिनट

कुल समय : 15 मिनट


Process


झटपट ब्रेड स्नैक के लिए ब्रेड स्लाइस बनाने के लिए









Aloo vada

ब्रेड स्लाइस को डुबाने के लिए पर्याप्त पानी से भरा एक कटोरा ले। साथ में बिना पानी के दो कटोरे और ले। 


ब्रेड स्लाइस को पानी में डुबाकर तुरंत बाहर निकाले और उसमें से सारा पानी दूसरे कटोरे में  हाथो से निचोड़कर निकाल ले और तीसरे कटोरे में ब्रेड स्लाइस  के छोटे छोटे टुकड़े करले।



झटपट ब्रेड स्नैक बनाने के लिए


झटपट ब्रेड स्नैक बनाने के लिए। ब्रेड मसाला रेसिपी। ब्रेड रेसिपी। quick bread snack recipe in hindi।

चटपटा ब्रेड मसाला रेसिपी। एक नॉन स्टिक पैन ले और उसमे २ टेबल स्पून तेल गरम करें। 


सरसो के दाने डाले और उसको १० सैकंड जितने चटकने दे । १/२ टेबल स्पून हरी मिर्च डाले और १ टी स्पून बारीक कटा हुआ अदरक डाले । इनको ३० सैकंड जितना मध्यम आंच पर पकने दे।


१ कप बारीक कटा हुआ प्याज डाले मध्यम आंच पर २से३ मिनट तक पकाएं। फिर १/२ कप बारीक कटा हुआ टमाटर डाले। १ टी स्पून गरम मसाला डाले। बिच बिच में हिलाते हुए पकाएं।



छोटे छोटे टुकड़े किए हुई ब्रेड डाले। १/४ कप टमाटो souce डाले। स्वादानुसार नमक डाले। नींबू का रस डाले। और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करले।











गरमागरम ब्रेड स्नैक बनकर तैयार है। तुरंत परोसे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ