अब हर घर में बनेगा बची हुई रोटी का मसालेदार नाश्ता सिर्फ 5 मिनिट में

 अब हर घर में बनेगा बची हुई रोटी का मसालेदार नाश्ता सिर्फ 5 मिनिट में 

5 मिनट में बनाएं बची हुई रोटी का नाश्ता। बची हुई रोटी को कैसे उपयोग में ले। बची हुई रोटी का नाश्ता खाने में बहुत टेस्टी लगता है।  सुबह या शाम को खाने के बाद कई बार रोटीयां ज्यादा बच जाती है। अगर रोटीयां एक दो से ज्यादा होती है तो इसे हम बाहर नहीं फेंक सकते हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि 5 ही मिनट में रोटी का नाश्ता कैसे बनाएं

ये बची हुई रोटी का नाश्ता बनाने के लिए न तो ज्यादा समय लगता है, कि न तो ज्यादा सामग्री की आवश्यकता होती है। ये नाश्ता बनाना कितना आसान है। जाने,

अब हर घर में बनेगा बची हुई रोटी का मसालेदार नाश्ता सिर्फ 5 मिनिट में 

Time duration

👉green chutney

👉 श्रीखंड recipe

 पूर्व तैयारी का समय : 2 मिनट

पकाने का समय : 3 मिनट 

कूल समय : 5 मिनट

कितने लोगों के लिए: 2 लोग


अब हर घर में बनेगा बची हुई रोटी का मसालेदार नाश्ता सिर्फ 5 मिनिट में 

👉 आलू के पकोड़े ki recipe

सामग्री 

👉करेला की चटनी ki recipe

4 रोटी

2 प्याज बारीक कटा हुआ

2 हरी मिर्च कटी हुई

1/4 कप सिंग दाने

6-7 करीपत्ते

1 टी स्पून राई और जीरा

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर

3 टेबलस्पून शक्कर

नींबू का रस 

नमक स्वादानुसार

हरा धनिया 


अब हर घर में बनेगा बची हुई रोटी का मसालेदार नाश्ता सिर्फ 5 मिनिट में 

सबसे पहले  रोटीयां लें और इसे मिक्सर में पीस लें, या तो हाथों से छोटे छोटे टुकड़े कर लिजिए।

फिर एक कड़ाही लें और तेल गरम करने रखें। तेल गरम होने के बाद इसमें राई और जीरा डालें। फिर करीपत्ता और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें।

इसके बाद बारीक कटा हुआ प्याज डालें और सिंग दाने, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर , शक्कर और नमक स्वादानुसार डालें।

इस सारे मसाले को 2-3 मिनट तक पकने दें।

प्याज अच्छे से पक जाए फिर इसमें पिसी हुई रोटी मिलाएं और नींबू का रस डालकर मिक्स करें।

रोटी को 2 मिनट तक गरम होने और गैस की आंच बंद करें।

हरा धनिया से गार्निश करें। ये गरमागरम रोटी का नाश्ता बनकर तैयार है। ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है।


आप जब चाहे तब झटपट गरमागरम रोटी का नाश्ता बनाकर सर्व कर सकते हैं।

👉 weight lose tips


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ