ऐसे रसमलाई बनाएंगे तो उंगलीया चाटते ही रह जाओगे। रसमलाई रेसिपी । Rasmalai recipe hindi
रसमलाई उत्तर एवं पूर्व भारत मिठाई है। इसका मूल भी भारतीय उपमहाद्वीप में ही है । रस मलाई खाने में बहुत ही नर्म और मीठी लगती है
रसमलाई रेसिपी । Rasmalai recipe पूरी जानकारी और विस्तृत फोटो के साथ, रसमलाई भारतीय मिठाईयों में से एक है। रसमलाई त्योहारों में बहुत ही बनाई जाती है । कोई महेमान और दोस्त आये तब आपके पास कोई मिठाई ना हो तो आप झटपट रसमलाई बना सकते हैं।
बर्थडे पार्टी , डिनर पार्टी और खास दिपावली के त्योहार में रसमलाई बहुत ही बनाई जाती है।
रसमलाई बनाने के लिए दुध का छैना बनाया जाता है, फिर चीनी की चाशनी और दुध की रबड़ी बनाईं जाती है। रसमलाई बनाने के लिए कुछ आवश्यक चीजें की जरूरत होती है, इसे बनाना बहुत ही आसान है।
How to make rasmalai
Contents
छैना के लिए
1 लिटर दूध
2tp नींबू का रस
1.5 कप चीनी
4 कप पानी
रबड़ी के लिए
1 लिटर दूध
3tp चीनी
20-25 केसर के पत्ते
4 इलायची
7-8 बादाम
7-8 काजू
7-8 पीसता
Time duration
तैयारी का समय - 15-20 मिनट
पकाने का समय - 40-45 मिनट
कितने लोगों के लिए - 5-7
कीवर्ड - रसमलाई
रसमलाई रेसिपी। Rasmalai recipe in hindi
How to make rasmalai
छैना बनाने के लिए
छैना के लिए पहले एक कड़ाही में दूध गरम करने रखेंगे और उसमें उबाल आने दें।
उबाल आने के बाद दूध में 2tp नींबू का रस मिलाकर गेस की आंच बंद कर देंगे।
नींबू का रस मिलाने से दूध अच्छे से फट जाएगा।
दूध फटने से छैना और पानी अलग हो जाएगा, इसे ठंडा होने रख दें।
अब इसको छ्लनी से छानकर एक पतले या सूती के कपड़े में ले।
अब इसको कपड़े में बांध कर 20-25 मिनट तक नल पर लटका दें, ताकि उसमें बचा पानी निकल जाएं।
फिर इसमें से सारा पानी निकल जाएं तो हाथ से निचोड़कर छैना को एक थाली में निकाल लिजिए। छैना बहुत नरम और बहुत गीला नहीं होना चाहिए।
फिर छैना को हाथ से मसले , इसे तब तक मसलें की जब तक आटे की तरह एक साथ हो जाए । जब छैना में से उसकी चिकनाई निकल जाएं और हाथ चिकना हो तब मसलना बंद करेंगे। इसमें शाय़द 6-7 मिनट लगेगी।
फिर उसके जितने गोले बने उतने बराबर बनाएं, इसके प्रत्येक भाग के गोल गोले बनाएं बिल्कुल टिक्की की तरह , गोले मोटे ही बनाएं, पतले बनाएंगे तो पकने के समय टूटने की संभावना रहेगी।
चाशनी बनाने के लिए
चाशनी बनाने के लिए एक बड़े बरतन में 4 कप पानी गरम करने रखेंगे।
फिर इसमें 1.5 कप जीतनी चीनी डालेंगे । चीनी को पानी में घुलने दें।
चीनी पानी में घुलने के बाद चाशनी में एक- एक करके सारी टिक्कीया डालें।
इसको ढककर 5 मिनट जितना पकने देंगे, फिर ढंकन खोलके टिक्कीया को पलटेंगे और फिर से 4-5 मिनट जितना पकने देंगे। तब तक टिक्कीया दोगुनी हो जाएगी।
इसको थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें, फिर उसकी अतिरिक्त चाशनी को चम्मच से निकाल ले।
रबड़ी बनाने के लिए
रबड़ी बनाने के लिए एक तले से चिपके ना ऐसा बर्तन लेंगे और उसमें दूध गरम करने रखेंगे।
इसके अलावा दूध में चीनी और इलायची डालें।
दूध में एक बार उबाल आने के बाद दूध में केसर के पत्ते डालेंगे ताकि दूध का रंग अच्छा आयेगा। रंग भी डाल सकते हैं।
दूध को कलछी से चलाते हुए पकाएं ताकि दूध तले से चिपके ना और जले भी नहीं। दूध को तब तक पकाएं जब तक दूध आधा नहीं होता।
दूध में चीनी घुल जाने के बाद उसमें काजू, बादाम और पिस्ता मिक्स करेंगे।
और इसमें चाशनी वाली सारी टिक्कीया एक-एक करके दूध में डालें।
इसको दूध में 4-5 मिनट तक पकने दें, ताकि उसमें दूध का स्वाद अच्छा आये।
गैस बंद करके रसमलाई को किसी बर्तन में निकाल कर 2-3 घंटे तक फ्रिज में ठंडी होने रख दें।
रसमलाई बनकर तैयार है। ठंडी रसमलाई खाने में बहुत स्वादिष्ट और मीठी लगती है।
Tips
छैना की टिक्कीया बहुत पतली नहीं बनानी है, नहीं तो पकाते समय टूट सकती है।
रबड़ी बनाते वक़्त दूध को कलछी से चलाते हुए पकाएं ताकि दूध तले से जले ना, दूध तले से जल जाएगा तो रसमलाई स्वाद अच्छा नहीं आएगा।
ड्रायफ्रूट्स की मात्रा आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ