चावल की खीर बनाने का सबसे आसान और सही तरीका Chaval ki kheer recipe
चावल की खीर खाना सबको अच्छा लगता है, खीर बहुत प्रकार से बनाई जाती है, लेकिन चावल से बनी खीर का स्वाद कुछ अलग ही होता है
कई खास मोको पर खीर बनाना हमारे यहां की परंपरा भी है, जैसे कि श्रावण मास में खीर को प्रसाद स्वरूप बहुत ही बनाई जाती है
और ऐस ही घर मे जब मन करे तब खीर बनाकर खा सकते हैं, श्राद्ध में भी बहुत लोग खीर बनाना पसंद करते हैं
चावल की खीर निस्संदेह खीर का राजा है , खीर भारत में बनाई जाती है, केरल में पद्मनाभ स्वामी मंदिर में बनाई गई चावल की खीर विश्व प्रसिद्ध है
चावल की खीर नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है , वैसे ही बनाना भी बहुत ही आसान है , थोड़ा बहुत समय लगता है लेकिन बहुत ही आसान है
चावल की खीर बनाने के लिए बाजार से कुछ नया लाना नहीं पड़ता है बस, चावल और दुध जैसी सामग्री की आवश्यकता होती है
चावल की खीर बनाने के लिए चावल को 2-3 मिनट पेन पर घी में फ्राय कर लेंगे ताकि खीर बनाते वक्त चावल जल्दी से पक जाए
अगर आप चावल को 20-25 मिनट तक पानी में भिगोकर भी बनायेंगे तो भी चावल जल्दी से पक जाएंगे
दुध को एक पेन में लेकर गरम करने रखेंगे और चलाते हुए दुध को उबालेंगे, दुध उबलने के बाद उसमें चावल डालेंगे और 10 मिनट जीतना पकने देंगे
पकने के बाद उसमें चीनी डालकर थोड़ी देर और उबालेंगे और फिर उसमें डाय फुटस मिलाएं
खीर खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है, पेश करते हैं ,इसकी लजीज रेसिपी
How to make kheer recipe
Contents
2 लीटर दूध
100gm चीनी
7-8 काजू
7-8 बादाम
3-4 इलायची पीसी हुए
1tp चिरोंजी
7-8 मखाने
2 tp नारियल का बुरादा
5-6 केसर के पत्ते
घी
समय - 30 से 35 मिनट
कितने लोगों के लिए - 2-3
Gulab jamun recipe
Kadai paneer recipe
Chaval ki kheer recipe
0 टिप्पणियाँ