पंजाबी बैंगन भर्ता रेसिपी । भूनें हुए बैंगन । Baingan bharata recipe । Dhaba style baingan bharata
बैंगन भर्ता भारतीय उपमहाद्वीप का व्यंजनों में से एक है जिसकी उत्पत्ति पंजाब क्षेत्र में हुई थी।
पंजाबी खाना बहुत ही अनिभव प्रकार के खाना पकाने के तरीकों को शामिल करता है, फिर वो तंदुरी का उपयोग हो या फिर खुली आंच पर पकाना उसका स्वाद बहुत ही टेस्टी लगता है।
बैंगन भर्ता भारतीय खाना है लेकिन इसके विश्व में भी चाहनेवाले है। बैंगन भर्ता खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है, इसे दाल-चावल, रोटी, परांठे और बाजरा की रोटी के साथ सर्व करने का स्वाद बेहद अच्छा होता है।
ढाबा स्टाइल बैंगन भर्ता रेसिपी। बैंगन भर्ता रेसिपी। भूनें हुए बैंगन रेसिपी पूरी जानकारी और विस्तृत फोटो के साथ, बैंगन भर्ता बनाने के लिए पहले तो बैंगन को गैस की खूली आंच पर पकाना है,
फिर उसे छिलकर इसके अन्य मसालों की ग्रेवी बनानी है और उसमें मैंश किये हुए बैंगन डालकर २-३ मिनट पकाना है।
बैंगन का भर्ता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है, बैंगन भर्ता जब खाओगे तब उंगलियां चाटते ही रह जाओगे इतना टेस्टी लगता है। बैंगन भर्ता रेसिपी को सीखें,
बैंगन भर्ता रेसिपी। ढाबा स्टाइल बैंगन भर्ता रेसिपी। भूनें हुए बैंगन।
Contents
2 बड़े बैंगन
1tp तेल
2tp घी
1/2tp राई
1/2tp जीरा
1 चुटकी हींग
3-4 लहसुन की कलियां
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
2tp लहसुन और अदरक की पेस्ट या कटा हुआ
1 प्याज बारीक कटा हुआ
2 टमाटर बारीक कटे हुए
1tp लाल मिर्च पाउडर
1/4tp हल्दी पाउडर
नमक स्वादानुसार
1tp गरम मसाला
1tp धनिया पाउडर
बारीक कटे हुए हरा धनिया
Time duration
तैयारी का समय -5 मिनट
पकाने का समय -20 मिनट
कुल समय -25 मिनट
कितने लोगों के लिए - 2-4
कीवर्ड - बैंगन भर्ता रेसिपी
बैंगन भर्ता रेसिपी। भूनें हुए बैंगन। ढाबा स्टाइल बैंगन भर्ता रेसिपी।
How to make baingan bharata recipe
पहले तो बैंगन और टमाटर को पानी से धोकर अच्छे से साफ करें, फिर बैंगन को चारों तरफ से थोड़ा थोड़ा चिरकर उसमें लहसुन की कलियां डालेंगे इस से बैंगन भर्ता का स्वाद बहुत अच्छा आता है।
इसके अलावा बैंगन पर तेल लगाएंगे , तेल लगाने से छिलके जल्दी से निकाल जाते हैं, तेल लगाएं हुए बैंगन और टमाटर को गैस की खूली आंच पर पकाना है।
1 टिप्पणियाँ
Recently my sister in law made this recipe as per your information
जवाब देंहटाएंThat's were very tasty dinner at night in our language we say baingan bhrata
Thank🙏 for your kind information
Thank you